गोपालगंज : पल-पल बदलते मौसम में सोमवार को आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा. इससे सूरज का प्रभाव धरती पर नहीं पड़ा. पूरे दिन सर्द हवाओं का सितम जारी रहा. यह मौसम स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, फ्लू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो सोमवार को अधिकतम तापमान 20.1 तथा न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पछुआ हवा आठ किमी की रफ्तार से चलती रही.
मौसम के बदलने से लोगों की दिनचर्या कुप्रभावित हो रही है. सुबह पछुआ हवा के कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. नमी अधिक होने के कारण दिन में तापमान गिरा है. यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान कम होगा.