दो दिन और ऐसा ही रहेगा मौसम पल-पल बदल रहा तापमान

गोपालगंज : पल-पल बदलते मौसम में सोमवार को आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा. इससे सूरज का प्रभाव धरती पर नहीं पड़ा. पूरे दिन सर्द हवाओं का सितम जारी रहा. यह मौसम स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, फ्लू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 11:54 PM

गोपालगंज : पल-पल बदलते मौसम में सोमवार को आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा. इससे सूरज का प्रभाव धरती पर नहीं पड़ा. पूरे दिन सर्द हवाओं का सितम जारी रहा. यह मौसम स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, फ्लू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो सोमवार को अधिकतम तापमान 20.1 तथा न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पछुआ हवा आठ किमी की रफ्तार से चलती रही.

मौसम के बदलने से लोगों की दिनचर्या कुप्रभावित हो रही है. सुबह पछुआ हवा के कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. नमी अधिक होने के कारण दिन में तापमान गिरा है. यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान कम होगा.

आनेवाले दिनों में धूप व छांव के साथ मिला-जुला दिन रहेगा. दिन में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम खुस्क बना रहेगा. उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में तेज धूप निकलने के कारण आसमान साफ रहा था. रात में कुहरा पड़ने लगा. सुबह होते होते बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया. पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी दो दिनों तक बने रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version