शीतलहर से शिमला जैसा ठंडा हुआ मौसम
गोपालगंज : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर गोपालगंज पर पड़ा है. मौसम शिमला की तरह ठंड का एहसास करा रहा. शीतलहर के साथ चल रही बर्फीली हवाओं से लोग कांप रहे हैं. चार दिनों से बादलों में छिपे सूरज गुरुवार की दोपहर बाद निकले. लेकिन सूरज के ताप का असर नहीं हुआ. […]
गोपालगंज : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर गोपालगंज पर पड़ा है. मौसम शिमला की तरह ठंड का एहसास करा रहा. शीतलहर के साथ चल रही बर्फीली हवाओं से लोग कांप रहे हैं. चार दिनों से बादलों में छिपे सूरज गुरुवार की दोपहर बाद निकले. लेकिन सूरज के ताप का असर नहीं हुआ. शाम होते ही पुन: शीतलहर शुरू हो गयी. सबसे अधिक परेशानी फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को हो रही है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की माने तो तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई.
अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री से बढ़ कर 19.6 डिग्री पहुंच गया. इसी क्रम में न्यूनतम तापमान घटकर 9.8 पर आ गया. बर्फीली हवाओं के साथ शीतलहर कहर बरसा रही है. उधर सदर अस्पताल में श्वास, सर्दी, जुकाम, बुखार, फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. अस्पताल के ओपीडी में सबसे अधिक श्वास के मरीज पहुंच रहे हैं. उधर इमरजेंसी में अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था को दुरुस्त कर रखा है.