गोपालगंज में ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, मां-बेटी की मौत

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में नेशनल हाइवे 28 को शुक्रवार अलहे सुबह हुई ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतक दोनों मां-बेटी बतायी जा रही हैं, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक भाई-बहन और मां तीनों बाइक से थावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 1:26 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में नेशनल हाइवे 28 को शुक्रवार अलहे सुबह हुई ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतक दोनों मां-बेटी बतायी जा रही हैं, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक भाई-बहन और मां तीनों बाइक से थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिये जा रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रक में बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही मां-बेटी ने दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिये गोरखपुर रेफर कर दिया गया. ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मृतकों में रुपछाप गांव की रहने वाली रजली देवी और उनकी बेटी कविता शामिल है.

Next Article

Exit mobile version