13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से पड़ने लगा कोहरा बढ़ी लोगों की परेशानी

नौ बजे तक लाइट जला कर चले वाहन जाने से पहले ठंड ने कराया अंतिम एहसास गोपालगंज : सर्दी का मौसम जाते-जाते कोहरा उल्टे पांव लौट आया. गुरुवार शाम से कोहरा छाया रहा. शुक्रवार को स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते रहे. दिन में 11 बजे तक कोहरे का असर रहा. मौसम की इस करवट से […]

नौ बजे तक लाइट जला कर चले वाहन
जाने से पहले ठंड ने कराया अंतिम एहसास
गोपालगंज : सर्दी का मौसम जाते-जाते कोहरा उल्टे पांव लौट आया. गुरुवार शाम से कोहरा छाया रहा. शुक्रवार को स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते रहे. दिन में 11 बजे तक कोहरे का असर रहा. मौसम की इस करवट से अधिकतम पारा तेजी से लुढ़क गया, जिससे सर्दी भी बढ़ गई. पिछले कुछ दिन से सुबह के समय धुंध रह-रह कर छा रही है, लेकिन शुक्रवार को यह कोहरे के रूप में सामने आयी. कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आये तो स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुर गये साथ ही उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे अभिभावक भी मफलर और दस्ताने पहने दिखे.
हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गयी. नौ बजे तक वाहन लाइट जला कर चलाने पड़ गये. हाइवे पर स्थिति और ज्यादा खराब रही. दृश्यता दस मीटर की भी नहीं थी. लाइट जला कर भी वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे. हालांकि रात का पारा स्थिर रहा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सर्दी अब विदाई की बेला में है. यही कारण है कि जाने से पहले मौसम अपना अंदाज दिखा रहा है.
नौ किमी की रफ्तार से चलती रही हवा : शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्रता अधिकतम 99 व न्यूनतम 46 फीसदी रही. मौसम वैज्ञानिक की माने तो पछिया हवा की गति नौ किमी प्रति घंटे रही. मौसम पल पल अपना रूख बदल रहा है. कोहरे के बीच अधिकतर सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
कोल्ड फ्रंट बढ़ा गया मुसीबत, बढ़ी गलन : हिमालय से चला कोल्ड फ्रंट बुधवार को उत्तर बिहार के पास हो गया. इसके बाद भी इसका असर शुक्रवार तक रहा. यही कारण कि शुक्रवार की रात से ही आसमान में कोहरा छा गया, जिससे गलन बढ़ गयी है. शुक्रवार को खुलकर धूप नहीं हुई. शाम को भी कोहर की चादर बढ़ गई है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि कोल्ड फ्रंट शुक्रवार को गोपालगंज के करीब 700 किलोमीटर दूर तक चला गया.बावजूद इसके उसका असर रहा. एक-दो दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. हवा में गलन होने के कारण ठंड का असर अभी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें