गृहरक्षकों ने समाहरणालय के पास किया उग्र प्रदर्शन
शनिवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते होमगार्ड जवान. गोपालगंज : गृहरक्षकों ने शनिवार को जिला समादेष्टा के विरोध में समाहरणालय में प्रदर्शन किया. गृहरक्षकों ने दिग्भ्रमित कर सरस्वती पूजा की ड्यूटी कराने का आरोप लगाया. वहीं ड्यूटी से वापस आने पर विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में लगाये जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन […]
शनिवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते होमगार्ड जवान.
गोपालगंज : गृहरक्षकों ने शनिवार को जिला समादेष्टा के विरोध में समाहरणालय में प्रदर्शन किया. गृहरक्षकों ने दिग्भ्रमित कर सरस्वती पूजा की ड्यूटी कराने का आरोप लगाया. वहीं ड्यूटी से वापस आने पर विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में लगाये जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वापस आने के बाद मात्र 13 जवानों को ही पुलिस केंद्र गोपालगंज से ड्यूटी दी गयी, जबकि शेष जवानों से ड्यूटी लेने के लिए रुपये की मांग की गयी. जवानों ने जब रुपया देने से इनकार किया तो उन्हें ड्यूटी नहीं दी गयी.
इतना ही नहीं सरकार से मिलनेवाले वरदी भत्ते का भुगतान भी अब तक नहीं किये जाने पर गृहरक्षकों ने नाराजगी जतायी. गृहरक्षकों ने कहा कि चार माह पूर्व से वरदी भत्ते का पैसा प्राप्त हो चुका है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. प्रदर्शन करनेवालों में अशोक शाही, सुरेंद्र कुवर, दीनानाथ सिंह, मैनेजर प्रसाद, कृष्णा शर्मा, शंभुनाथ सिंह, लक्ष्मण यादव, शिवबाल चौधरी सहित सैकड़ों गृहरक्षक शामिल थे.