कार्य में लाएं सुधार, वरना कार्रवाई
बैठक . डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा, कहा कुचायकोट, भोरे, सिधवलिया व बरौली को मिली नसीहत जेवीएसवाइ के भुगतान में नहीं चलेगी कोताही गोपालगंज : जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा शनिवार को हुई. इस दौरान उन्होंने मिशन भास्कर अभियान के कार्यों की […]
बैठक . डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा, कहा
कुचायकोट, भोरे, सिधवलिया व बरौली को मिली नसीहत
जेवीएसवाइ के भुगतान में नहीं चलेगी कोताही
गोपालगंज : जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा शनिवार को हुई. इस दौरान उन्होंने मिशन भास्कर अभियान के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने मिशन भास्कर अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया. उन्होंने भोरे, कुचायकोट, सिधवलिया एवं बरौली की प्रगति बेहतर नहीं होते देख कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई करना बाध्यता हो जायेगी. उन्होंने सभी स्थलों पर अद्यतन ड्यू लिस्ट रखने का निर्देश दिया.
समय-समय पर बीसीआर की बैठक कर कार्रवाई भेजने का निर्देश दिया गया. साथ ही पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इस क्रम में ईंट भट्ठों पर भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की खुराक दिये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं, जननी बाल सुरक्षा योजना के सभी लंबित भुगतान को शीघ्र किये जाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में जनवरी में कुल 2447 गर्भवती, 16930 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया है. 983 सत्र आयोजित किये गये हैं. बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार, डॉ चंद्रिका प्रसाद सहित डीपीओ रजनीश कुमार राय के अलावे स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.