साइबर लुटेरों के शिकार बने कार्यपालक सहायक

गोपालगंज : साइबर लुटेरों ने बैकुंठपुर आरटीपीएस कार्यालय में तैनात कार्यपालक सहायक को अपना शिकार बना लिया. कुचायकोट प्रखंड के बेलवावृत्त गांव के कार्यपालक सहायक अमित कुमार साह का बैंक खाता गोपालगंज बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. साइबर लुटरों ने चार फरवरी को उनके खाते से... 41 हजार 803 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 3:53 AM

गोपालगंज : साइबर लुटेरों ने बैकुंठपुर आरटीपीएस कार्यालय में तैनात कार्यपालक सहायक को अपना शिकार बना लिया. कुचायकोट प्रखंड के बेलवावृत्त गांव के कार्यपालक सहायक अमित कुमार साह का बैंक खाता गोपालगंज बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. साइबर लुटरों ने चार फरवरी को उनके खाते से

41 हजार 803 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली. जब पांच फरवरी को कार्यपालक सहायक खाते से निकासी करने पहुंचे, तो इसकी जानकारी हुई. अगले दिन शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे.

उन्होंने खाते से रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. शाखा प्रबंधक ने कोई जिम्मेवारी नहीं ली. कार्यपालक सहायक ने पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.