अंडरपास के बदले बनाएं ओवरब्रिज

गोपालगंज : नेशनल हाइवे पर फोर लेन का चल रहे निर्माण कार्य को हजियापुर के पास गुरुवार को शहर के लोगों ने रोक दिया. हाइवे पर अंडरपास की जगह ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर निर्माण में लगे अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन भी किया गया. हजियापुर में एनएचएआइ की ओर से अंडरपास बनाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:16 AM

गोपालगंज : नेशनल हाइवे पर फोर लेन का चल रहे निर्माण कार्य को हजियापुर के पास गुरुवार को शहर के लोगों ने रोक दिया. हाइवे पर अंडरपास की जगह ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर निर्माण में लगे अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन भी किया गया. हजियापुर में एनएचएआइ की ओर से अंडरपास बनाया जा रहा है. यहां के लोग छह पाया वाले ओवरब्रिज बनाने की मांग करते आ रहे हैं. सांसद जनक राम ने भी ओवरब्रिज बनाये जाने का आश्वासन दिया था. लोगों का कहना है कि हजियापुर मोड़ से होकर करीब दो सौ से अधिक गांवों के लोगों को प्रतिदिन आना-जाना है. अंडरपास बन जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसको लेकर महीनों से ओवरब्रिज बनाने के लिए आंदोलन भी चल रहा था. सांसद की पहल पर लोगों ने

आंदोलन को समाप्त किया था. लेकिन, इधर एनएचएआइ की ओर से ओवरब्रिज की जगह अंडरपास ही बनाया जा रहा है, जिससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. हंगामा करनेवालों में संदीप कुमार, दिलसाद हुसैन, रजत कुमार, दुर्गेश कुमार, अनिल कुमार पटेल, लगनदेव कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, सुबास साह, राजू मांझी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version