profilePicture

एसएमडी कॉलेज में की तोड़फोड़

कुचायकोट : इंटर का एडमिट कार्ड नहीं मिलने तथा कुछ शिक्षकों के द्वारा पैसा लेकर सेटिंग कर अपने छात्रों को देते देख छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तोड़-फोड़ कर आगजनी कर दी. स्थिति पल भर में विस्फोटक हो गयी. कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मी भाग कर जान बचाये. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:38 AM
कुचायकोट : इंटर का एडमिट कार्ड नहीं मिलने तथा कुछ शिक्षकों के द्वारा पैसा लेकर सेटिंग कर अपने छात्रों को देते देख छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तोड़-फोड़ कर आगजनी कर दी. स्थिति पल भर में विस्फोटक हो गयी. कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मी भाग कर जान बचाये. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने तत्काल कुचायकोट, गोपालपुर तथा विशंभरपुर थाने को मौके पर भेजा. पुलिस के पहुंचने के बाद छात्र शांत हुए. पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड के लिए सुबह 10 बजे से ही सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे थे. एडमिट कार्ड बांटने जब प्रभारी प्राचार्य रामाशंकर सिंह पहुंचे, तो डिग्री कॉलेज के कुछ शिक्षक महाविद्यालय के प्रोफेसरों की विश्वविद्यालय को भेजी जानेवाली सूची को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एडमिट कार्ड बांटने से रोक दिया. आपस में शिक्षकों ने विवाद कर लिया, जिसके कारण एडमिट कार्ड नहीं बंट सका. उधर, दोपहर एक बजे तक एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया. छात्रों में नाराजगी को देख उधर महाविद्यालय के कुछ शिक्षकों के द्वारा छात्रों को उकसा दिया गया, जिससे छात्र हंगामा करने पर उतर गये. तोड़-फोड़ और आगजनी शुरू कर दी गयी. कॉलेज के कार्यालय में तोड़-फोड़ की गयी.
बेंच और कुरसी को आग के हवाले कर दिया गया. कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. एडमिट कार्ड बांटने के लिए पहुंचे कर्मी जान बचा कर भागे. स्थिति विस्फोटक हो गयी. स्थिति की जानकारी मिलते ही कुचायकोट प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तत्काल विशंभरपुर और गोपलपुर पुलिस को भी बुलाना पड़ा. बाद में पुलिस छात्रों को समझा कर किसी तरह शांत कराया गया और पुलिस की सुरक्षा में इंटर का एडमिट कार्ड बांटने का काम शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version