छोटू की मौत के बाद कंधे पर शव लेकर पैदल थाना पहुंचे परिजन
कटेया : कटेया में छोटू राजभर की मौत ने इनसानियत को शर्मसार कर दिया है. नहर के पास शव मिलने के बाद परिजन को लेकर जाने के लिए वाहन नहीं मिला. मृतक की मां ने जब कंधे पर शव को उठाया, तो परिजन आगे आये. परिजन शव को अपने कंधे पर लेकर करीब आधा किमी […]
कटेया : कटेया में छोटू राजभर की मौत ने इनसानियत को शर्मसार कर दिया है. नहर के पास शव मिलने के बाद परिजन को लेकर जाने के लिए वाहन नहीं मिला. मृतक की मां ने जब कंधे पर शव को उठाया, तो परिजन आगे आये. परिजन शव को अपने कंधे पर लेकर करीब आधा किमी दूर पैदल थाना पहुंचे. सैकड़ों की भीड़ के बीच शव को कंधे पर लेकर जाते देख गांव के ग्रामीण भी मर्माहत थे. हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. छोटू की मौत पुलिस और उसके परिजनों के बीच एक पहेली बन कर रह गयी है.
यह युवा सदस्य अपने परिवार के लिए सहारा था लेकिन गुरुवार के दिन अचानक उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है. वहीं उसकी मौत कैसे हुई, उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गयी. अभी रहस्य पर से परदा उठना बाकी है. परिजनों के बेसुध होने के कारण अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. पुलिस के मुताबिक उसके गले में कोई निशान नहीं पाया गया है और न ही उसके शरीर पर कहीं चोट के निशान है.
अचानक घर से गायब हुआ था छोटू : कटेया नगर के वार्ड नं नौ निवासी स्व रामा राजभर का 22 वर्षीय छोटू राजभर सुबह घर से निकला, तो सब कुछ ठीकठाक था. अचानक दोपहर में यह खबर मिली कि उसका शव कटेया-कल्याणापुर नहर के किनारे पड़ा है.
सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. पुलिस सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव उसके घर पहुंचा, तो उसकी बूढ़ी विधवा मां बेसुध हो कर गिर पड़ी.
इस मामले पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस अपने अनुसार कांड की तफ्तीश में जुटी है.