इंटर परीक्षा के पहले दिन 11 निष्कासित

हथुआ में नकल करते पकड़े गये सभी परीक्षार्थी एग्जाम से हुए बाहर गोपालगंज : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सख्ती के बावजूद नकल करते पहले दिन ही 11 परीक्षार्थी पकड़े गये. हथुआ अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करते पकड़े गये. इन सभी परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. हथुआ के परीक्षा केंद्रों पर अधिकतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:58 AM
हथुआ में नकल करते पकड़े गये सभी परीक्षार्थी एग्जाम से हुए बाहर
गोपालगंज : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सख्ती के बावजूद नकल करते पहले दिन ही 11 परीक्षार्थी पकड़े गये. हथुआ अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करते पकड़े गये. इन सभी परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. हथुआ के परीक्षा केंद्रों पर अधिकतर छात्र नकल करते पकड़े गये. सबसे अधिक शिव प्रताप हाइस्कूल के परीक्षा केंद्र पर तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये, जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर एक से दो परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये. बायोलॉजी पेपर की परीक्षा प्रथम पाली में थी. सुबह 9.45 बजे परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र जैसे ही मिला, सेंटर पर नकल का दौर शुरू हो गया. इधर, सदर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार ने जांच की. दूसरी पाली में फिलॉस्पी का पेपर लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हुई.
वीक्षक की भूमिका में दिखे सदर एसडीएम
परीक्षा सेंटर पर प्रवेश करनेवाले परीक्षार्थियों की जांच नहीं करते देख एसडीएम मृत्युंजय कुमार नाराज हो गये. उन्होंने वीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए खुद तलाशी लेनी शुरू कर दी है. एसडीएम द्वारा एक-एक परीक्षार्थी की जांच की गयी. एसडीपीओ मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के अलावा महिला पुलिस के जवानों ने भी सेंटर पर प्रवेश करनेवाले परीक्षार्थियों की जांच की.
आज लैंग्वेज व कंप्यूटर साइंस की परीक्षा : बुधवार को प्रथम पाली में आर्ट्स के परीक्षार्थियों की लैंग्वेज की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दूसरे पाली में कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा आयोजित होगी. दूसरे दिन की परीक्षा के लिए भी वीक्षकों और केंद्राधीक्षकों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. गुरुवार को फिजिक्स की परीक्षा प्रथम पाली में ली जायेगी.
सहयोग करें अभिभावक
इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने में अभिभावकों से सहयोग करने की अपील डीएम राहुल कुमार ने की है. डीएम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद ‘प्रभात खबर’ को बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त ली जा रही है. नकल करनेवाले परीक्षार्थियों को तत्काल परीक्षा से निष्कासन किया जा रहा है.
राहुल कुमार, डीएम

Next Article

Exit mobile version