17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की योजना फेल, फिर जाम

गोपालगंज : गुरुवार को शहर में जाम ने अपना एक बार फिर रंग दिखा दिया. जाम का नजारा यह रहा कि लोग पग-पग चलने के लिए विवश रहे. जाम का कारण इंटर परीक्षा में उमड़ी भीड़ बताया गया है. गौरतलब है कि शहर विगत दो वर्षों से अधिकांश दिन जाम से जूझता रहा है. इंटर […]

गोपालगंज : गुरुवार को शहर में जाम ने अपना एक बार फिर रंग दिखा दिया. जाम का नजारा यह रहा कि लोग पग-पग चलने के लिए विवश रहे. जाम का कारण इंटर परीक्षा में उमड़ी भीड़ बताया गया है. गौरतलब है कि शहर विगत दो वर्षों से अधिकांश दिन जाम से जूझता रहा है. इंटर की परीक्षा को देखते हुए जाम से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा खास रणनीति बनायी गयी. मंगलवार और बुधवार को शहर में जाम न लगा, लेकिन गुरुवार को जाम ने एक बार फिर रंग दिखा दिया.

सुबह 9 बजे से जाम लगना शुरू हुआ तो दो बजे तक बना रहा. सर्वाधिक जाम क्षेत्र हॉस्पिटल रोड और मौनिया चौक रहा. कमला राय कॉलेज से लेकर आंबेडकर चौक तक रहा, वहीं स्टेशन रोड में भी चलन मुश्किल रहा. इधर, थाना चौक से लेकर मौनिया चौक तक और समाहरणालय रोड में भी पग-पग चलना मुश्किल था. हालांकि जाम से निबटने के लिए पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.

एसडीओ हटवाते रहे भीड़ : शहर में उमड़ी भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए स्वयं एसडीओ मृत्युंजय कुमार समाहरणालय रोड में ध्वनि विस्तारण यंत्र से सड़क पर लगी बाइकों को हटवाते रहे तथा लोगों को रास्ते पर खड़े न रहने की हिदायत देते रहे. वहीं, कई जगह पुलिस बल द्वारा भी जाम को नियंत्रित करने के लिए भी पसीना बहाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें