गोपालगंज : गुरुवार को शहर में जाम ने अपना एक बार फिर रंग दिखा दिया. जाम का नजारा यह रहा कि लोग पग-पग चलने के लिए विवश रहे. जाम का कारण इंटर परीक्षा में उमड़ी भीड़ बताया गया है. गौरतलब है कि शहर विगत दो वर्षों से अधिकांश दिन जाम से जूझता रहा है. इंटर की परीक्षा को देखते हुए जाम से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा खास रणनीति बनायी गयी. मंगलवार और बुधवार को शहर में जाम न लगा, लेकिन गुरुवार को जाम ने एक बार फिर रंग दिखा दिया.
सुबह 9 बजे से जाम लगना शुरू हुआ तो दो बजे तक बना रहा. सर्वाधिक जाम क्षेत्र हॉस्पिटल रोड और मौनिया चौक रहा. कमला राय कॉलेज से लेकर आंबेडकर चौक तक रहा, वहीं स्टेशन रोड में भी चलन मुश्किल रहा. इधर, थाना चौक से लेकर मौनिया चौक तक और समाहरणालय रोड में भी पग-पग चलना मुश्किल था. हालांकि जाम से निबटने के लिए पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.