मतदाता सूची के प्रारूप पर दर्ज हो रही आपत्ति

78 वार्डों के लिए मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गयी है. गत 14 फरवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर मतदाताओं से दावा आपत्ति दर्ज की जा रही है. मतदाताओं से 28 फरवरी तक दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी. दावा आपत्ति गोपालगंज नगर पर्षद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 12:29 AM

78 वार्डों के लिए मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित

गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गयी है. गत 14 फरवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर मतदाताओं से दावा आपत्ति दर्ज की जा रही है. मतदाताओं से 28 फरवरी तक दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी. दावा आपत्ति गोपालगंज नगर पर्षद के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा होगी, जबकि कटेया मीरगंज और बरौली नगर पंचायत के मतदाता अपना दावा अपत्ति स्थानीय रिवाइजिंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा करेंगे.
दावा आपत्ति के निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन होने के साथ ही नगर निकाय की चुनाव में दावेदारी करनेवाले प्रत्याशी मतदाता सूची की गहन जांच में लगे हुए है. साथ ही त्रृटि वाले मतदाताओं के नाम को लेकर दावा आपत्ति दर्ज करायी जा रही है. जिले के कुल 78 वार्डों की मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया है, जिसमें गोपालगंज नगर पर्षद के 28 वार्ड, बरौली के 21 वार्ड, मीरगंज के 16 वार्ड एवं कटेया के 13 वार्ड में चुनाव होना है, जिसके मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया है.
एक नजर में वार्डवार मतदाताओं की संख्या
गोपालगंज, वार्ड-1 -2335, 2 -1598, 3- 2331, 4 – 2173, 5 – 2060, 6 – 1617, 7- 2097, 8 – 1534, 9 – 1453, 10 – 2079, 11 – 1792, 12 – 2786, 13 – 1471, 14-2180, 15-2040, 16- 784, 17 -1565, 18-1529, 19-1552, 20-8040, 21- 1521, 22-1992, 23-2235, 24-2172, 25-1924, 26-1925, 27-1089, 28-1671 बरौली – 1- 1176, 2-1187, 3-2282, 4- 1321, 5-1842, 6-1526, 7-1353, 8-1278, 9-921, 10-1443,11- 807,12 – 1688, 13- 1006, 14-1544, 15 – 1164, 16-1124, 17- 1687, 18-1283, 19-1219, 20-788, 21-1312 मीरगंज – 1- 1556, 2-1553, 3-1036, 4-821, 5-1159, 6-1365, 7-820, 8-656, 9-602, 10-1064, 11- 1070, 12-918, 13-1047, 14-939, 15-1086, 16-972 कटेया – 1 – 677, 2-818, 3-685, 4-1391, 5-1016, 6-1110, 7-559, 8-911, 9-1104, 10-828, 11- 1022, 12-1174, 13-1183 जिले के कुल 78 वार्डों में मतदाताओं की संख्या.

Next Article

Exit mobile version