जब्त सबूतों के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस

अपहर्ताओं के वाहनों में मिले आपत्तिजनक सामान गोपालगंज : शांभवी अपहरणकांड में इस्तेमाल किये गये दोनों वाहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गुरुवार को सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने टाउन थाना पहुंच कर जब्त वाहनों की जांच की. जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिले. डायरी, टेप, कागजात समेत ऐयाशी के सामान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 12:30 AM

अपहर्ताओं के वाहनों में मिले आपत्तिजनक सामान

गोपालगंज : शांभवी अपहरणकांड में इस्तेमाल किये गये दोनों वाहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गुरुवार को सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने टाउन थाना पहुंच कर जब्त वाहनों की जांच की. जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिले. डायरी, टेप, कागजात समेत ऐयाशी के सामान को पुलिस ने बरामद किया है. एसडीपीओ के साथ सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार व नगर थाने के अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. जांच के बाद एसडीपीओ ने कई चौंकानेवाले मामले का खुलासा किया.
एसडीपीओ ने बताया कि रेस्टोन गाड़ी में दिव्यांक खुराना की प्रेमिका बैठी थी. स्कॉर्पियो में अन्य अपहर्ता सवार थे. रेस्टोन गाड़ी से दिव्यांक खुद चलता था. स्कॉर्पियो पर उसके दोस्त घूमते थे. तेल से लेकर खाने-पीने का सभी खर्च दिव्यांक खुराना ही देता था. एसडीपीओ ने बताया कि इसके पहले एसक्यूवी गाड़ी से घूमता था. सीवान में हादसे के बाद गाड़ी में खरोंच आ जाने के कारण एसक्यूवी को बदल दिया गया था.
अंजली के नाम से खरीदी गयी है रेस्टोन गाड़ी :
रेस्टोन गाड़ी का कागजात गुरुवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. रेस्टोन अंजली देवी के नाम से खरीदी गयी है. अंजली देवी अपहर्ता दिव्यांक की मां है. सदर एसडीपीओ ने कागजात के आधार पर अंजली देवी तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है. अंजली से पूछताछ के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं.
फरार चंदन की तलाश में जादोपुर में छापेमारी : जादोपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के रहनेवाले चंदन कुमार पुलिस की गिरफ्त से दूसरे दिन भी दूर रहा. गुरुवार को पुलिस की टीम ने जादोपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. जादोपुर के थानाध्यक्ष राकेश मोहन, नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय तथा मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के साथ पुलिस की अलग-अलग टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version