भोरे में अपराधियों ने युवक को चाकू मारा, स्थिति गंभीर
भोरे : भोरे में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता […]
भोरे : भोरे में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि
शुक्रवार की शाम लगभग तीन बजे विजयीपुर थाना क्षेत्र के मठियां गांव निवासी स्व हरिनारायण सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह (33) अपनी बाइक से भोरे थाना क्षेत्र के लक्षीचक में एक डॉक्टर से मिलने आ रहा था. जैसे ही वह हरिहरपुर गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी घायल हो गया. चाकू मारने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घायल युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में युवक का इलाज कराया जा रहा है.