सरपंच को पीटा, वार्ड सदस्य से मांगी रंगदारी

दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच भोरे : भोरे में बिजली के पोल के विवाद को लेकर जहां एक महिला सरपंच की पिटाई कर उनके गले से सोने की चेन छीन ली गयी, तो वहीं एक वार्ड सदस्य को चौराहे पर खड़ा कर न सिर्फ पिटाई की गयी बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:23 AM

दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच

भोरे : भोरे में बिजली के पोल के विवाद को लेकर जहां एक महिला सरपंच की पिटाई कर उनके गले से सोने की चेन छीन ली गयी, तो वहीं एक वार्ड सदस्य को चौराहे पर खड़ा कर न सिर्फ पिटाई की गयी बल्कि उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पहला मामला हरदिया पंचायत का है, जहां धर्मपुरा गांव की रहनेवाली मनोरमा देवी सरपंच हैं. धर्मपुरा गांव में बिजली का पोल गाड़ा गया था.
जिसे उसी गांव के स्वामीनाथ भगत, रामनरेश भगत सहित सात लोग उखाड़ने लगे. जब सरपंच मनोरमा देवी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो, उक्त लोगों ने सरपंच को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच उनके गले से सोने की चेन छीन ली गयी. आसपास के लोगों के आने के बाद मामला शांत हुआ.
इस मामले में सरपंच के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरा मामला हुस्सेपुर पंचायत का है. जहां हुस्सेपुर नवकाटोला वार्ड नं 20 के सदस्य रामभजन साह अपने दरवाजे पर बैठे थे कि उसी गांव के रामकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, रामाश्रय सिंह सहित चार लोग पहुंचे और उन्हें जबरन खींच कर चौराहे पर ले गये. जहां वार्ड सदस्य की पिटाई की गयी एवं पिस्टल का भय दिखा कर 50 हजार की रंगदारी मांगी गयी. इस दौरान उक्त लोगों ने वार्ड सदस्य को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-गलौज की. मामले में वार्ड सदस्य के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version