15 लाख की संपत्ति जल कर राख हादसा . कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

गोपालगंज : शहर के पुरानी चौक रोड में गुरुवार की देर रात कपड़े की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकान का सामान जल कर राख हो गयी. दमकल टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:25 AM

गोपालगंज : शहर के पुरानी चौक रोड में गुरुवार की देर रात कपड़े की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकान का सामान जल कर राख हो गयी. दमकल टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया. अगलगी में संजय वस्त्रालय की 15 लाख की संपत्ति जल कर नुकसान होने का आकलन किया गया है. दुकानदार संजय कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की रात प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गये.

देर रात करीब 1.35 बजे आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. इधर, नगर थाने की पुलिस ने दमकल टीम को हादसे के बाद खबर कर दी थी. करीब दो बजे जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ दमकल टीम पहुंच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर घंटों बाद नियंत्रण पाया जा सका. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि आग की लपटें तेज होने के कारण दमकल की चार गाड़ियों का पानी इस्तेमाल करना पड़ा. दुकान में आग लगने के बाद कुछ भी नहीं बचा है. दुकानदार ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. नगर थाने की पुलिस भी आग लगने कारणों की जांच कर रही है.

दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
बंद हो गयी विद्युत सप्लाइ
पुरानी चौक रोड में आग लगने की खबर मिलते ही विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने शहर के फीडर की विद्युत सप्लाइ बंद कर दी. सुबह में आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के बाद विद्युत सप्लाइ शुरू की गयी. देर रात से सुबह तक बिजली नहीं रहने के कारण लोग भी परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version