14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी पुलिस ने बिहार में घुस कर मचाया उत्पात

भोरे : एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान पैसा नहीं देने से खार खायी यूपी पुलिस ने बिहार में सात किमी अंदर घुस कर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के बलथरी गांव निवासी रजनीश शाही की बरात यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के मंझरिया गांव में गयी थी. […]

भोरे : एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान पैसा नहीं देने से खार खायी यूपी पुलिस ने बिहार में सात किमी अंदर घुस कर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के बलथरी गांव निवासी रजनीश शाही की बरात यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के मंझरिया गांव में गयी थी. रात में कुछ बराती बोलेरो से लौट रहे थे. इस दौरान तरेया

यूपी पुलिस ने…
सुजान थाने की पुलिस बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. बरातियों ने बोलेरो रोकी, तो पुलिसवालों ने उनसे पैसे की डिमांड की. बोलेरो में बलथरी के अमरेश शाही के पुत्र व गांव के कुछ युवक बैठे हुए थे. युवकों ने कहा कि वो बरात से लौट रहे हैं और गाड़ी लेकर आगे बढ़ गये. यह बात तरेया थाने के थानाध्यक्ष निर्भय सिंह को नागवार गुजरी और वह सात किमी तक पीछा करते हुए अमरेश शाही के दरवाजे पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष के साथ सादे लिबास में तीन सिपाही भी थे, जिनके हाथों में कारबाइन थी. तरेया थानाध्यक्ष ने पिस्टल निकाल कर
अमरेश शाही के बेटे नवीन पर तान दिया. यूपी पुलिस के आने की सूचना पर घर में सो रहे अमरेश शाही बाहर आये और बीच-बचाव करने लगे. उन्होंने थानाध्यक्ष से बैठने की बात कहते हुए पिस्टल तानने का कारण पूछा, तो निर्भय सिंह ने उनके ऊपर भी पिस्टल भिड़ा दिया. अभी वो कुछ समझ पाते तब तक थानाध्यक्ष ने पिस्टल से वार कर उनका हाथ चोटिल कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी. शोर सुन ग्रामीण एकत्रित होने लगे तो तरेया थानाध्यक्ष व उनके सहयोगी धमकी देते हुए वहां से निकल गये. इसके बाद कुचायकोट पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
इस पर स्थानीय पुलिस ने यूपी पुलिस के आने की जानकारी से अनभिज्ञता जतायी. अमरेश शाही ने पुलिस को आवेदन दे कर कार्रवाई करने की मांग की है. कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि तरेया सुजान थानाध्यक्ष के विरुद्ध रंगदारी मांगने और मानहानी करने की शिकायत मिली है. इस पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
पैसे नहीं देने से नाराज थी यूपी पुलिस
बिहार में सात किमी अंदर घुस कर मचाया उत्पात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें