मांग . गंडक नदी में चार दिनों से चल रहा जल सत्याग्रह आंदोलन
Advertisement
दूसरी बार भी नहीं माने सत्याग्रही
मांग . गंडक नदी में चार दिनों से चल रहा जल सत्याग्रह आंदोलन कालामटिहनिया : गंडक नदी पर पायलट चैनल व बांध निर्माण कार्य चालू कराने की मांग को लेकर सत्याग्रहियों का जल सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार व एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ गंडक विभाग के […]
कालामटिहनिया : गंडक नदी पर पायलट चैनल व बांध निर्माण कार्य चालू कराने की मांग को लेकर सत्याग्रहियों का जल सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार व एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ गंडक विभाग के एसडीओ ने सत्याग्रहियों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. एसडीएम ने सत्याग्रहियों से कहा कि सरकार ने बांध निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. बावजूद इसके सत्याग्रही एसडीएम की पहल मानने से इनकार कर गये. सोमवार को भी सत्याग्रहियों के आंदोलन में महिलाएं शामिल हुईं. सत्याग्रहियों के साथ कई महिलाएं
गंडक नदी में उतर कर बांध व पायलट चैनल का निर्माण कराने की मांग कर रही थीं. कुचायकोट प्रखंड के दुर्ग मटिहनिया, खेम मटिहनिया, कालामटिहनिया, भसही, सिपाया, अहिरटोली समेत कई गांवों के ग्रामीण जल सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचे हैं. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए विशंभरपुर थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं, चिकित्सकों की टीम भी सत्याग्रहियों की सेहत की जांच हर चार घंटे पर करती रही. आंदोलन में मुमताज अली, नाजिर अली, दिनेश शर्मा, राजेश छठु, असगर अली, राज वल्लवभ कुशवाहा, लोटन साह, सचिन सनेही, अवधेश, नरेंद्र ओझा, कृष्णा यादव, राजेश देहाती, सुमित, अजय कुशवाहा, मिथिलेश, रोशन साह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement