युवती का फोटो वायरल करनेवाला गिरफ्तार

मीरगंज : मीरगंज शहर में पहली बार युवती का फेक आइडी बना कर आपत्तिजनक तसवीर वायरल करनेवाले साइबर अपराधी दिग्विजय कुमार को मैरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार युवक से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस को गिरफ्तार युवक से कई मामलों का खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 4:53 AM

मीरगंज : मीरगंज शहर में पहली बार युवती का फेक आइडी बना कर आपत्तिजनक तसवीर वायरल करनेवाले साइबर अपराधी दिग्विजय कुमार को मैरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार युवक से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस को गिरफ्तार युवक से कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है. उधर, तसवीर वायरल होने के बाद युवती तथा उसके परिवार के लोग मानसिक रूप से उत्पीड़न का शिकार हुए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उसकी गिरफ्तारी मैरवा कांड संख्या 226/16 में की गयी है. इसमें मैरवा के डॉक्टर ने इस युवक पर फर्जी आइडी के सहारे

एक युवती का फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. मैरवा की इस युवती का फोटो वायरल होने पर परिजनों ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें मीरगंज के दिग्विजय कुमार को एक मात्र आरोपित बनाया था. दिलचस्प बात यह है कि रिश्ते में यह युवती दिग्विजय की भांजी लगती है. इसके पहले इस युवक पर मीरगंज में कांड संख्या 153/13 में मामला दर्ज कराया गया था. इसमें शहर की एक युवती का फेक आइडी बना कर उसका फोटो वायरल कर दिया गया था. इस मामले में मीरगंज की पुलिस आज तक अनुसंधान कर रही है.

यह मामला मीरगंज थाने में दर्ज होनेवाला अपने तरह का पहला साइवर मामला था. इस मामले में दिग्विजय कुमार समेत शहर के अन्य दो युवकों को भी आरोपित बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version