गोपाल मोटर्स में मारुति आरटिगा की हुई लांचिंग

एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक ने की कार की लांचिंग... गोपालगंज : श्रीगोपाल मोटर्स में बुधवार को मारुति सुजूकी की आरटिगा कार की लांचिंग की गयी. एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर श्रीगोपाल मोटर्स के सीइओ राजीव कुमार ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. कंपनी के महाप्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 12:35 AM

एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक ने की कार की लांचिंग

गोपालगंज : श्रीगोपाल मोटर्स में बुधवार को मारुति सुजूकी की आरटिगा कार की लांचिंग की गयी. एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर श्रीगोपाल मोटर्स के सीइओ राजीव कुमार ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. कंपनी के महाप्रबंधक विश्वास श्रीवास्तव ने कहा कि नयी आरटिगा कार ग्राहकों की पहली पसंद है. आरटिगा माइलेज और प्राइज में एक बेहतर है. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश कुमार सिंह, एसबीआइ आंबेडकर शाखा के प्रबंधक शैलेश कुमार, श्रीगोपाल मोटर्स के नवीन कुमार, प्रिंस कुमार, जयप्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, रंजीत त्रिपुरारी, आजम, लाडली व पूजा मौजूद थे.