15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर शिवालय में उमड़ेगी भीड़

चैनपुर के प्राचीन शिव मंदिर पर मेले की तैयारी हथुआ : महाशिवरात्रि के अवसर पर चैनपुर पंचायत के शिव मंदिर पर इस वर्ष भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस ऐतिहासिक मंदिर में भव्य पूजा, कीर्तन 23 फरवरी से शुरू होगा, जबकि 24 को महाप्रसाद का वितरण होगा. […]

चैनपुर के प्राचीन शिव मंदिर पर मेले की तैयारी

हथुआ : महाशिवरात्रि के अवसर पर चैनपुर पंचायत के शिव मंदिर पर इस वर्ष भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस ऐतिहासिक मंदिर में भव्य पूजा, कीर्तन 23 फरवरी से शुरू होगा, जबकि 24 को महाप्रसाद का वितरण होगा. आयोजक अंबिकालाल गुप्ता व लालबाबू गुप्ता के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच धार्मिक ग्रंथों तथा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया जायेगा. पिछले छह वर्षों से श्रीराम सेना के द्वारा इस मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
आस्था को लेकर दूर–-दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं. संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता, अंबिकालाल गुप्ता ने मंदिर के संवर्धन के लिए सरकार से मांग की जा रही है कि मंदिर परिसर में जर्जर मंदिर का निर्माण तथा परिसर में लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जाये. चैनपुर हाता स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर 150 वर्ष पुराना है. ऐतिहासिक मंदिर के बारे में बताया जाता है कि बालदेव दास नामक पुजारी रहते थे, जो शिव के कृपा से लोगों के बीमारियों को दूर करते थे.
शिव लिंग के प्रसाद से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती थीं. इसके चलते इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर–-दूर तक फैल गयी. बाद में पुजारी की मृत्यु के बाद उनकी समाधि भी मंदिर परिसर में बनायी गयी. इसके कारण लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी रही. मंदिर में स्थापित शिव लिंंग सफेद रंग का है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
शिवरात्रि में लगभग 20 हजार श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धालुओं का मानना है कि उनके मन्नत भी पूरी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें