अब अप्रैल से बनेगा पासपोर्ट

रीजनल पासपोर्ट पदाधिकारी ने घंटों किया डाकघर में मंथन गोपालगंज : अब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया है. पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना नहीं जाना पड़ेगा. गोपालगंज के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर होमवर्क शुरू हो गया है. अप्रैल से यहां पासपोर्ट बनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 12:38 AM

रीजनल पासपोर्ट पदाधिकारी ने घंटों किया डाकघर में मंथन

गोपालगंज : अब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया है. पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना नहीं जाना पड़ेगा. गोपालगंज के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर होमवर्क शुरू हो गया है. अप्रैल से यहां पासपोर्ट बनाने का काम शुरू हो जायेगा. बुधवार को पटना से रीजनल ऑफिसर शत्रुघ्न सिन्हा, डाक अधीक्षक आरडी चौधरी ने प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय बनाने के लिए स्थल का चयन किया. स्पॉट चयन में सांसद जनक राम और डाकपाल परिमल सिंह के साथ घंटों मथन किया गया. डाकघर में दक्षिण साइड में खाली पड़े जमीन व शेड वाले स्थल पर कार्यालय बनाये जाने की सहमति बनी. अधिकारियों की जांच के बाद पासपोर्ट कार्यालय खुलने की उम्मीद जग गयी है.
प्रतिमाह 32 सौ बनते हैं पासपोर्ट : जिले के युवाओं को विदेश में जाकर कैरियर संवारना उनकी पहली पसंद है. हर माह 32-33 सौ पासपोर्ट बनाये जाते हैं. इसके लिए युवाओं को एक-दो बार नहीं चार-पांच बार पटना का चक्कर लगाना पड़ता है. अब गोपालगंज में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने के बाद पासपोर्ट बनाना काफी आसान हो जायेगा. पासपोर्ट के लिए युवाओं को दलालों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा.
पुलिस को भी मिलेगी राहत : प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाये जाने से पुलिस को भी जांच में राहत मिलेगी. वैसे पासपोर्ट जिसमें तकनीकी रूप में गड़बड़ी हो जाती है, उसको दुरुस्त करना भी आसान हो जायेगा. अबतक पटना में पासपोर्ट कार्यालय होने के कारण युवाओं को दो-तीन माह का समय लग जाता था. अब समय की भी बचत होगी. गोपालगंज के युवाओं की समस्याओं को लेकर विधायक मिथिलेश तिवारी ने सुषमा स्वराज से मिल कर पासपोर्ट कार्यालय खोलने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version