जहरीली शराब पीने से दो की हालत बिगड़ी

पुलिस ने रातों रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के बड़का साखे के चौकीदार के गृह प्रवेश में शराब पीने वालों में से दो और की हालत बिगड़ गयी है. पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भरती कराया. ग्रामीणों की मानें तो चौकीदार झगरू चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 5:27 AM

पुलिस ने रातों रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया

गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के बड़का साखे के चौकीदार के गृह प्रवेश में शराब पीने वालों में से दो और की हालत बिगड़ गयी है. पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भरती कराया. ग्रामीणों की मानें तो चौकीदार झगरू चौधरी के घर गृह प्रवेश में खाना बनाने के बाद पांच लोगों को शराब पिलायी गयी थी. इनमें से रामाकांत प्रसाद की मौत हो चुकी है. नायक बिंद को शुक्रवार को ही इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया था. इधर, शराब पीने वालों में मोतीबारी को दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी. वह अब ठीक हो चुका है, जबकि जिउत बिंद और राजबलम साह को पुलिस ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया है. वहां पर डॉक्टरों ने स्थिति में सुधार होने का
जहरीली शराब पीने से…
दावा किया है. मोतीबारी की मानें तो इलाज समय पर नहीं हुआ होता तो और लोगों की मौत हो सकती थी. हालांकि इस मामले में प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version