Advertisement
21 होमियोपैथ दुकानों पर छापा
उचकागांव के बड़का साखे में चौकीदार के घर शराब पीने से हुई मौत और पांच अन्य के बीमार होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने होमियोपैथ की दवा दुकानों की जांच के लिए टीम गठित की है. गोपालगंज : होमियोपैथ की दुकानों पर एक साथ प्रशासन के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी […]
उचकागांव के बड़का साखे में चौकीदार के घर शराब पीने से हुई मौत और पांच अन्य के बीमार होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने होमियोपैथ की दवा दुकानों की जांच के लिए टीम गठित की है.
गोपालगंज : होमियोपैथ की दुकानों पर एक साथ प्रशासन के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी 21 दुकानों पर किया गया. इसके अतिरिक्त प्रखंड मुख्यालयों पर भी दवा दुकानों पर छापेमारी की गयी है.
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने उस दवा की तलाश की, जिससे शराब आसानी से बनायी जा रही है. शराब कांड में साखे बाजार के डॉ महेश शर्मा की गिरफ्तारी तथा उनके इकबालिया बयान के बाद डीएम राहुल कुमार ने जिले के होमियोपैथ की दुकानों की जांच के लिए वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर अधिकारियों को शामिल कर सघन जांच का आदेश दिया गया. टीम ने सोमवार को शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के होमियोपैथ की दुकानों को खंगाला है. जांच में अधिकारियों को कुछ खास हाथ नहीं लगा है. ड्रग विभाग के अधिकारी काफी सघनता से दवाओं की जांच की है.
ध्यान रहे कि मीरगंज से मॉटेक्स नामक होमियोपैथ की दवा लाकर चौकीदार झगरू चौधरी का बेटा राजू चौधरी ने शराब बना लिया था, जिसके पीने से रामाकांत प्रसाद की मौत हो गयी थी. जबकि नायक बिंद, राजबलम प्रसाद, जिउत बिंद तथा मोती बिंद बीमार हो गया था. इस मामले में चौकीदार झगरू चौधरी, राजू चौधरी, होमियोपैथ के डॉक्टर महेश शर्मा, मीरगंज के रवि होमियो के संचालक भूनेश्वर प्रसाद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनके द्वारा किये गये खुलासे के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गयी है.
…डॉक्टर की डिग्री भी फर्जी!
साखे बाजार में होमियोपैथ की क्लिनिक खोल कर वर्षों से इलाज कर रहे डॉ महेश शर्मा की डिग्री भी फर्जी बतायी जा रही है. डिस्ट्रिक होमियोपैथिक प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन की जांच में डॉक्टर की डिग्री फर्जी पायी गयी है. गायत्री मंदिर परिसर में एसोसिएशन की बैठक डॉ ललन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें 25 फरवरी को हुई साखे कांड पर दुख व्यक्त किया गया. साथ ही गहरा चिंता व्यक्त की गयी कि होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति को कुछ लोगों के द्वारा बदनाम किया जा रहा है. इस साजिश की भर्त्सना की गयी.
संघ दोषियों पर नियम संगत कार्रवाई करने एवं इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की गयी. साथ ही गैर और फर्जी होमियोपैथिक चिकित्सकों के द्वारा बदनाम करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस बैठक में डॉ बीके गुप्ता, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ आरपी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ एचके देव तथा डॉ एके श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
होमियोपैथिक चिकित्सकों ने की बैठक : बरौली. होमियोपैथिक पैथ पर मंडरा रहे संभावित खतरे को लेकर सोमवार की शाम को होमियोपैथिक संघ की बैठक डाक्टर केडी प्रसाद की अध्यक्षता में उनके निवास पर की गयी. बैठक में साखे शराब कांड की घोर निंदा करते हुए दोषियों को कठोर कानूनी सजा देने का प्रशासन से अनुरोध किया गया. बैठक में डा अशेष कुमार दूबे ने कहा गया कि होमियोपैथ वैसे भी उपेक्षित पैथ है.
डाॅ केडी प्रसाद ने कहा कि गैर होमियोपैथिक चिकित्सकों की अनभिज्ञता की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं तथा खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है. बैठक में डाॅ कृष्णकांत कुमार, डाॅ राजेश रंजन, आरएस प्रसाद, डाॅ जेड रहमान सहित क्षेत्र के सभी होमियोपैथिक डाॅक्टर एवं दवा दुकानदार उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement