नाराज ग्राहकों ने हाइवे को किया जाम

सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में भारतीय स्टेट बैंक से गत एक सप्ताह से कैश नहीं मिलने से आक्रोशित ग्राहकों ने सोमवार को एनएच-28 को जाम कर हंगामा पर उतर आये. हाइवे जाम से हजारों की संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सासामुसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:54 AM
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में भारतीय स्टेट बैंक से गत एक सप्ताह से कैश नहीं मिलने से आक्रोशित ग्राहकों ने सोमवार को एनएच-28 को जाम कर हंगामा पर उतर आये.
हाइवे जाम से हजारों की संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सासामुसा शाखा नोटबंदी के बाद से ही कैश की संकट से जूझ रहा है. आवश्यकता के अनुरूप चेस्ट से कैश नहीं मिल रहा. सोमवार को 10.30 बजे जैसे ही ग्राहकों को पता चला कि आज भी कैश की किल्लत है, तो ग्राहकों का धैर्य टूट गया. ग्राहक विद्या पांडेय, चंदन तिवारी, बिगनी देवी व राज कुमारी देवी के नेतृत्व में बैंक में हल्ला करने लगे. उसके बाद हाइवे पर पहुंच कर जाम कर दिया.
डेढ़ घंटा तक हाइवे जाम रहा. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जदयू के विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शक्ति नारायण सिंह ने किसी तरह समझा कर ग्राहकों को शांत कराया, तब जाकर हाइवे पर परिचालन शुरू हो सका. ग्राहक रमावती देवी ने बताया कि बेटी की शादी पांच मार्च को है.
पैसे के अभाव में तैयारी पर असर पड़ा है. समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें. अकेले रमावती ही नहीं बगल में खड़े रामअवध प्रसाद ने बताया कि इलाज कराने के लिए अस्पताल में पैसा भेजना है. दामाद की तबीयत खराब है. चिंता में डूबे हुए हैं. जितने ग्राहक उतने ही उनकी समस्या. इस संबंध में शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि गत एक सप्ताह से कैश नहीं मिलने के कारण स्थिति बिगड़ी है. वहीं लीड बैंक के मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि आरबीआइ से कैश नहीं मिलने के कारण एसबीआइ में करेंसी का संकट उत्पन्न हो गया है. कल तक कैश आने की संभावना जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version