यूपी चुनाव को लेकर बॉर्डर पर बढ़ायी चौकसी

तमकुहीराज : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार और यूपी बॉर्डर की सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. दोनों प्रदेशों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन की शुरुआत की है. विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर अपराधियों की चहलकदमी को देखते हुए दोनों प्रदेशों की पुलिस अलर्ट हो चुकी है. खास कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:36 AM

तमकुहीराज : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार और यूपी बॉर्डर की सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. दोनों प्रदेशों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन की शुरुआत की है. विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर अपराधियों की चहलकदमी को देखते हुए दोनों प्रदेशों की पुलिस अलर्ट हो चुकी है. खास कर एनएच-28 बहादुरपुर स्थित पुलिस चौकी पर बिहार से आनेवाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है. कुचायकोट पुलिस बथनाकुटी में वाहनों पर नजर रख रही है.

पुलिस की टीम लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है. वैसे अपराधी जो यूपी चुनाव को बाधित कर सकते हैं, वैसे उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

कई ऐसे अपराधी हैं जो बिहार में रह कर यूपी में अपराध संचालित करते हैं या यूपी में घटना को अंजाम देकर बिहार में शरणस्थली बना लेते हैं,
ऐसे अपराधियों की सूची दोनों प्रदेश की पुलिस के पास मौजूद है और इसके लिए चरणबद्ध अभियान की शुरुआत की गयी है. कुशीनगर के पुलिस कप्तान ने सीमावर्ती थानों की प्रतिदिन खुद खैरियत रिपोर्ट ले रहे हैं. इसके अलावा बिहार के कुचायकोट, गोपालपुर, विशंभरपुर, कटेया, भोरे, विजयीपुर थाने की पुलिस को भी अलर्ट करते हुए चौकसी बरतने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version