40 करोड़ रुपये का कारोबार कुप्रभावित
आंदोलन. हड़ताल के कारण बैंकों में लटके ताले गोपालगंज : केंद्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बैंकों में ताला लटके रहे. बैंक के अधिकारी से लेकर कर्मी तक हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण पूरी तरह से अर्थव्यवस्था चरमरा गयी. उधर, 11 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने ग्रामीण बैंक […]
आंदोलन. हड़ताल के कारण बैंकों में लटके ताले
गोपालगंज : केंद्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बैंकों में ताला लटके रहे. बैंक के अधिकारी से लेकर कर्मी तक हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण पूरी तरह से अर्थव्यवस्था चरमरा गयी. उधर, 11 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने ग्रामीण बैंक के रिजनल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस हड़ताल से लगभग 40 करोड़ का कारोबार कुप्रभावित हुआ है. बैंक की हड़ताल पहले से ही घोषित थी. हड़ताल के कारण आम लोग परेशान रहे. बाजार में कारोबारियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा. शादी-विवाह के दिन होने के कारण लोगों को कैश के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ा.
दहिभाता से आयी शकुंतला देवी को उम्मीद थी कि एटीएम से पैसा निकल जायेगा. भाई का तिलक समारोह मंगलवार को था. शहर की एटीएम से पैसा नहीं मिलने के कारण उन्हें लौटना पड़ा. यह सिर्फ शकुंतला ही नहीं, बल्कि ऐसे हजारों ग्राहकों को संकट का सामना करना पड़ा. यूनियंस के संयोजक सह ग्रामीण बैंक केंद्रीय संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 11 सूत्री मांगों में अनुकंपा के आधार पर बहाली आउट पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी कार्य का विरोध, ग्रामीण बैंककर्मियों को क्लिनिक कॉमर्शियल बैंकों के समतुल्य पेंशन एवं अन्य सुविधा लागू करने, श्रम बल बढ़ाने, बैंकों के निजीकरण का विरोध एवं अन्य मांगें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सरकार मांग नहीं मानती, तो लंबी हड़ताल की जायेगी. फोरम के नेताओं में स्टेट बैंक स्टॉप एसोसिएशन रीजन-4 के सचिव सुशील कुमार श्रीवास्तव, राजनारायण सिंह, प्रमेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, अमरेश कुमार, मुकेश कुमार ने उपभोक्ताओं को असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा गोपालगंज एवं स्टेट बैंक मुख्य शाखा गोपालगंज में बारी-बारी से धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन-धरना में अजय कुमार, अभिषेक कुमार, अनीष रंजन, विनोद कुमार, अरुणेश पांडेय, अरुण, गिरिश कुमार, सुनील रंजन, सचितानंद श्रीवास्तव, सुद्धाश कुमार, प्रमोद कुमार, छठू राम, प्रेमचंद्र विद्यार्थी सहित दर्जनों बैंक कर्मियों ने भाग लिया.