गुरमा कांड के बाद फुलवरिया में होमियोपैथ की दुकानों पर छापेमारी

जमीन खोद की गयी जांच, खंगाली गयी होम्योपैथ की दुकान फुलवरिया : उचकागांव थाने के गुरमा गांव में शराब से हुई मौत के बाद फुलवरिया प्रखंड प्रशासन भी सख्त हो गया है. सीओ रामानंद सागर के नेतृत्व में बीडीओ मनोज कुमार पडित, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव व श्रीपुर ओपी प्रभारी मो नौशाद आलम ने फुलवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:39 AM

जमीन खोद की गयी जांच, खंगाली गयी होम्योपैथ की दुकान

फुलवरिया : उचकागांव थाने के गुरमा गांव में शराब से हुई मौत के बाद फुलवरिया प्रखंड प्रशासन भी सख्त हो गया है. सीओ रामानंद सागर के नेतृत्व में बीडीओ मनोज कुमार पडित, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव व श्रीपुर ओपी प्रभारी मो नौशाद आलम ने फुलवरिया प्रखंड के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर सघन जांच की.
यहां तक कि शक होने पर जमीन की खुदाई भी करायी गयी. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव व श्रीपुर ओपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर मिश्र बतरहां, बंशी बतरहां, कोयलादेवा और बथुआ बाजार में छापेमारी कर होम्योपैथिक दवा दुकानों की जांच की. वहीं, बथुआ बाजार की पासवान टोली में मिट्टी की खुदाई कर जांच की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में जमीन में गाड़ कर शराब को रखा गया है तथा इसकी बिक्री की जा रही है, लेकिन कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version