नायक की आंखों की लौटने लगी रोशनी

उत्साह. सकुशल घर पहुंचने पर परिजन और गांव के लोगों में खुशी जहरीली शराब पीने से मौत के बाद गुरमा और आसपास के लोग खौफ में थे. यहां शराब पीनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाकर जान बचा ली है. तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. नायक बिंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:39 AM

उत्साह. सकुशल घर पहुंचने पर परिजन और गांव के लोगों में खुशी

जहरीली शराब पीने से मौत के बाद गुरमा और आसपास के लोग खौफ में थे. यहां शराब पीनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाकर जान बचा ली है. तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. नायक बिंद की आंखों की रोशनी धीरे-धीरे लौटने लगी है.
उचकागांव : चौकीदार झगरू चौधरी के गृह प्रवेश समारोह में जहरीली शराब पीनेवालों की स्थिति सामान्य होने लगी है. नायक बिंद की आंखों की रोशनी भी धीरे-धीरे लौटने लगी है. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से पीड़ितों को रिलीज कर दिया गया है. उनके घर पहुंचते ही गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. नायक बिंद की मानें, तो गुरुवार को झगरू चौधरी के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद उनका बेटा राजू चौधरी बाल्टी में शराब घोल कर पिलायी थी. नायक बिंद ने भी दो गिलास शराब पी थी.
उनकी आंखों की रोशनी जाने लगी थी. जब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था, जबकि गोरखपुर में इलाज के बाद आंखों की रोशनी वापस हो रही है. नायक ने बताया कि डॉक्टरों ने 15 दिनों की दवा दी है. दूसरा पीड़ित राजबलम प्रसाद ने बताया कि मैंने मात्र एक गिलास शराब पी थी. शनिवार को चक्कर आने लगा. इतने में नायक की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. नायक को अस्पताल ले जाने के बाद उचकागांव थाने से मुंशी और चौकीदार पहुंचे तथा सीधे गोरखपुर ले जाकर भरती करा दिया. पुलिस वाले नहीं होते तो जान नहीं बचती. राजबलम और जिउत की जान पुलिस ने समय पर अस्पताल पहुंचा कर बचा लिया, जबकि मोती को सिर्फ उलटी-दस्त हुआ और ठीक हो गया. राजबलम अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. नायक और राजबलम को रामाकांत प्रसाद की मौत का मलाल है.
विस में गूंजा खजूरबानी कांड का मामला : बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने गोपालगंज में हुए खजूरबानी शराबकांड में 21 लोगों की मौत तथा उचकागांव थाना क्षेत्र के गुरमा गांव के निवासी रामाकांत प्रसाद की मौत का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठाया. राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में सरकार द्वारा पेश किये गये धन्यवाद प्रस्ताव की आलोचना करते हुए विधायक ने कहा कि शराबबंदी बिल्कुल फेल है.
सरकार के अधिकारी होम डिलिवरी करा रहे हैं. विपक्ष के लोगों एवं निर्दोष कार्यकर्ताओं को गलत मुकदमे में फंसा रहे हैं. उन्होंने खजूरबानी कांड में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने का मामला उठाया है.

Next Article

Exit mobile version