बालू लदा ट्रक पलटा, युवक की मौत

मीरगंज (गोपालगंज) : सारण जिले के दाउदपुर से एक शादी समारोह में खाना बना कर बालू लदे ट्रक से घर लौट रहे एक हलवाई की मौत सड़क हादसे में हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसा सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:39 AM

मीरगंज (गोपालगंज) : सारण जिले के दाउदपुर से एक शादी समारोह में खाना बना कर बालू लदे ट्रक से घर लौट रहे एक हलवाई की मौत सड़क हादसे में हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसा सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग एनएच 85 पर मीरगंज थाने के छाप मोड़ पर ट्रक के पलटने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. गांव के लोग भी सदमे में आ गये.

युवक की मौत से पूरा परिवार टूट चुका है. अकेले घर का कमाऊ बेटा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीरगंज थाने के हरखौली वार्ड संख्या 2 के निवासी जमुना प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुनील प्रसाद हलवाई का काम करते थे. वे अपनी पूरी टीम के साथ दाउदपुर में किसी शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गये हुए थे. घर लौटने के लिए बालू लदे ट्रक पर सवार हो गये. ट्रक अभी छाप मोड़ के करीब पहुंचा ही था कि डायवर्सन पर तेज गति से घूमने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर एक गड्डे में पलट गया,

जिसमें सुनील प्रसाद की मौत उससे दब जाने के कारण मौके पर ही हो गयी. साथ ही उस पर सवार अन्य कई साथी घायल हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों के बयान पर चालक के विरुद्ध्र मामला दर्ज कर लिया गया है.

हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
छपरा से खाना बना कर ट्रक से लौटने के दौरान हादसा

Next Article

Exit mobile version