29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर में भरकर यूपी से बांग्लादेश जा रही 95 भैंस जब्त

जिले की पुलिस ने मवेशियों से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. वहीं, यूपी-बिहार के पांच मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार द्वारा थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड के पास की गयी है. जब्त कंटेनर से 95 भैंस को बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

गोपालगंज. जिले की पुलिस ने मवेशियों से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. वहीं, यूपी-बिहार के पांच मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार द्वारा थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड के पास की गयी है. जब्त कंटेनर से 95 भैंस को बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. मवेशियों को यूपी के फैजपुर से बांग्लादेश लेकर जाया जा रहा था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी के फैजपुर से मवेशियों को तस्करी कर बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी, लेकिन छापेमारी कर सभी मवेशियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. गिरफ्तार मवेशी तस्करों में यूपी के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कमरूद्दी मडीयाइ गांव निवासी मो पीरू का पुत्र मो एकबाल, गाजियाबाद जिले के गाजियाबाद थाने के लोनी लिठौडा निवासी इस्लाम मियां के पुत्र साहिल मियां, सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मिरसुरहिया गांव निवासी स्व शिवजी गिरी के पुत्र शैलेंद्र गिरी, गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के इटरा गांव निवासी मो अशरफ खान के पुत्र मो सफीक और मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इटरा गांव निवासी मो अशरफ खान के पुत्र मो फिरोज शामिल है. ये सभी मवेशी तस्कर यूपी से मवेशियों को गोपालगंज के रास्ते सीवान और सीवान से बांग्लादेश लेकर जाने की तैयारी में थे. पुलिस ने मवेशियों को जब्त करने के बाद कंटेनर को थाने में भेज दिया. वहीं, जब्त की गयी मवेशियों को फाटक में जमा कर दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में पशु तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. गोपालगंज पुलिस का मवेशी तस्करों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है. पुलिस की कार्रवाई में अबतक 40 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने कहा कि पिछले महीने भी 300 से ज्यादा मवेशियों को बरामद कर 40 से अधिक पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. बता दें कि गोपालगंज पुलिस पिछले एक महीने से प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में मवेशी तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. पशु तस्करों ने पुलिस को देखते ही कंटेनर से पुलिस जवानों को कुचलने की कोशिश की. पुलिस ने जब कंटेनर ट्रक को रोकने के लिए इशारा किया तो वाहन चढ़ाने की कोशिश की गयी. पुलिस यहां बाल-बाल बची. पुलिस ने इस मामले में थावे थाने में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें फरार तीन नामजद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पशु तस्करों के साथ तीन लोकल लाइनर थे, जिनकी पहचान होने के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. लाइनर में श्रीपुर के पांडेय परसा निवससी अहमद रजा और चांद आलम के अलावा थावे थाना क्षेत्र के चिटू टोला निवासी चिंटू पांडेय का पुत्र मनमोहन पांडेय शामिल है. स्कॉर्पियो से सभी मवेशी तस्करों के वाहन को लाइन देकर गाड़ी पास करा रहे थे. पुलिस इन तस्करों के साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें