गोपालगंज : आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी प्रखंडों में एक सिग्नेचर कैनवास लगाया जायेगा. इसकी जानकारी डीपीओ साक्षरता कपिलदेव तिवारी ने दी. उन्होंने कहा उक्त तिथि को जीविका द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता मिशन पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
इस अवसर पर जीविका द्वारा अपने कर्मियों व प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करनेवाले साक्षरता कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा. डीपीओ ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान नवसाक्षर महिलाएं, प्रेरक, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, केआरपी टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवी भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही नशामुक्ति के पक्ष में अपना हस्ताक्षर दर्ज करेंगे.