पांच मजदूरों को लगा करेंट, दो की मौत
गोपालगंज : विद्युतीकरण कार्य में लगे बेतिया के दो मजदूरों की करेंट लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य मजदूर झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हादसा मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा में हुआ. मृतक मजदूर बेतिया के चैनपट्टिया थाना क्षेत्र के खर्ग पोखरिया गांव के […]
गोपालगंज : विद्युतीकरण कार्य में लगे बेतिया के दो मजदूरों की करेंट लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य मजदूर झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हादसा मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा में हुआ. मृतक मजदूर बेतिया के चैनपट्टिया थाना क्षेत्र के खर्ग पोखरिया गांव के निवासी दिलदार मियां (25) व आमीर मियां के पुत्र कामिल मियां (23) बताये गये हैं.
वहीं, करेंट से झुलसे मजदूर भी इसी गांव के साहेब सुहैन (22), बुधन मियां (18) तथा राम राज कुमार (20) बताये गये हैं. हादसे के बाद विद्युतीकरण का काम करा रहा ठेकेदार फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खैरटवां गांव में टेक्नो कंपनी की ओर से विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा था. संवेदक को ठेके पर देकर विद्युत पोल लगाया जा रहा था. नहर किनारे विद्युत पोल जहां लग रहा था, वहां से