अपराध की योजना बनाते दो युवक पिस्तौल के साथ धराये

कुचायकोट : गोपालपुर पुलिस ने अहियापुर तालाब के समीप छापेमारी कर पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों जेल भेज दिया. गोपालपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस अहियापुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:24 AM
कुचायकोट : गोपालपुर पुलिस ने अहियापुर तालाब के समीप छापेमारी कर पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों जेल भेज दिया. गोपालपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस अहियापुर गांव के तालाब के पास घेराबंदी की, जहां से निर्जलहा गांव के जहांगीर अंसारी तथा सुशील ओझा को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से एक पिस्तौल तथा दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. फरार दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस बरामद किये गये मोबाइल की सीडीआर के जरिये इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version