31 मार्च के बाद समाप्त हो जायेगी गैस सब्सिडी

गोपालगंज : घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए सतर्क हो जाने का यह मुफीद समय है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी वाले सिलिंडर नहीं लिये हैं उनके पास 31 मार्च तक का समय है. उन्होंने अगर रहते सिलिंडर नहीं लिया, तो सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. विभाग के मुताबिक शहरी उपभोक्ता औसतन सब्सिडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 4:25 AM

गोपालगंज : घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए सतर्क हो जाने का यह मुफीद समय है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी वाले सिलिंडर नहीं लिये हैं उनके पास 31 मार्च तक का समय है. उन्होंने अगर रहते सिलिंडर नहीं लिया, तो सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. विभाग के मुताबिक शहरी उपभोक्ता औसतन सब्सिडी वाले नौ सिलिंडर ही ले पा रहे हैं. इसमें चूके तो सब्सिडी से हाथ धोना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को एक सिलिंडर के लिए 800 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

इसमें उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के रूप में 256 रुपये आ रहे हैं.

अप्रैल से सब्सिडी का मिलेगा लाभ : एक अप्रैल से घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को नये वित्तीय सत्र की सब्सिडी का लाभ मिलेगा. यानी पुरानी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. पेट्रोलियम विभाग के मुताबिक एक उपभोक्ता औसतन 10 किलोग्राम रसोई गैस का उपभोग करता है. ऐसे में अगर गैस उपभोग का अनुपात निकाला जाये, तो प्रति वर्ष नौ सिलिंडर का खर्च आता है.
4.3 हजार उपभोक्ताओं ने छोड़ दी सब्सिडी : अाधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सब्सिडी की रकम तय कर दी गयी है. उपभोक्ता के खाते में 256 रुपये की रकम भेजी जायेगी. यह रकम उपभोक्ता द्वारा सिलिंडर लेने के बाद ही मिलेगी. उनके यहां 4.3 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने सब्सिडी छोड़ दी है.

Next Article

Exit mobile version