गोपालगंज में सत्याग्रहियों ने शुरू किया आमरण अनशन
नारायणी नदी को बचाने के लिए 21 दिनों से चल रहा है जल सत्याग्रह कालामटिहनिया : कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के 21वें दिन गुरुवार को आमरण अनशन शुरू किया गया. अनशन के समर्थन में सैकड़ों लोग चौथे दिन भी सामूहिक उपवास पर रहे. सत्याग्रहियों में […]
नारायणी नदी को बचाने के लिए 21 दिनों से चल रहा है जल सत्याग्रह
कालामटिहनिया : कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के 21वें दिन गुरुवार को आमरण अनशन शुरू किया गया. अनशन के समर्थन में सैकड़ों लोग चौथे दिन भी सामूहिक उपवास पर रहे. सत्याग्रहियों में अनिल कुमार मांझी, असगर अली, रोशन साह और राजबल्लम का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. अनिल मांझी की स्थिति और गंभीर हो गयी है. उपवास पर बैठे नाजिर हुसैन, संदीप कुमार, अवध कुशवाहा, दुर्गावती देवी, भरली देवी, रवैया खातून, राधा देवी की हालत भी बिगड़ने लगी है. सत्याग्रही गंडक नदी में अहिरौली दान से बरइपट्टी तक गाइड बांध का निर्माण,
नदी की धारा मोड़ने के लिए पायलट चैनल का निर्माण और कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग कर मुकम्मल व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. सरकार की तरफ से राशि का आवंटन भी हो गया है. टेंडर की प्रक्रिया पिछले महीने पूरी हो चुकी है. निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जल सत्याग्रह चल रहा है. ज्ञांति देवी, राधा देवी, लालमति देवी, रूमाली देवी, खैरून नेशा, कलावती देवी, गीता देवी, मंसुरियां देवी, सरली देवी, पूनम देवी, रामावती देवी के नेतृत्व में जिला पार्षद पन्ना देवी, मुखिया शायरा खातून, सरपंच मीरा देवी, शैलेश पांडेय, बीडीसी प्रमीला देवी, अमीर पटेल, वार्ड सदस्य मुन्नी देवी, रामाकांत सिंह, शंभु राय, सिपाही बैठा, दिनेश शाह आदि उपवास पर रहे.
जल सत्याग्रहियों ने शुरू…
समन्वयक राजेश देहाती, रौशन साह, मिथिलेश राय, कृष्णा यादव, अवधेश सिंह, राजद नेता अरुण सिंह, अजय कुशवाहा, मुमताज अली, सचिन स्नेही, नंद किशोर, बिट्टू, नाजिर अली, दिनेश शर्मा, विजय मांझी, जगरनाथ सिंह, मुन्ना पंडित, उमेश यादव, भीम यादव, प्रदीप मांझी, रवि कुमार, राजेश, छट्ठु, सुनील, गुड्डू, अर्जुन, रामनारायण, अशोक मानिकपुर के पैक्स अध्यक्ष रामकिशुन यादव, जगीरीटोला के पैक्स अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, चंद्रगुप्त सहित सैकड़ों लोग सत्याग्रह में शामिल हुए.