जादोपुर में मां-बेटों पर रॉड से किया हमला
जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर के अवधेश नगर में भूमि विवाद में मां-बेटे समेत चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. घायल पप्पू ठाकुर ने बताया कि पड़ोसी […]
जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर के अवधेश नगर में भूमि विवाद में मां-बेटे समेत चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. घायल पप्पू ठाकुर ने बताया कि पड़ोसी से जमीन में नाले का पानी गिराने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. पंचायत में इसको लेकर सुलह हो गयी थी, लेकिन आरोपित मानने को तैयार नहीं थे. शनिवार को रामाशंकर ठाकुर अपने घर से निकले थे, इसी बीच पड़ोसियों ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया.
बचाने गये पुत्र पप्पू ठाकुर, अप्पू कुमार तथा इनकी मां सोना देवी को भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं पुलिस ने घायलों का बयान लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.