हजियापुर में ओवरब्रिज के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय
Advertisement
मंगलवार को होगी महापंचायत
हजियापुर में ओवरब्रिज के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय गोपालगंज : एनएच-28 के फोर लेन निर्माण के दौरान शहर के हजियापुर मोड़ पर अंडरपास बनाया जा रहा है, जबकि यहां ओवरब्रिज नहीं होने के कारण प्रतिदिन सड़क हादसों को रोक पाना मुश्किल होगा. हादसों को रोकने के लिए यहां अरार चौक की तरह यहां […]
गोपालगंज : एनएच-28 के फोर लेन निर्माण के दौरान शहर के हजियापुर मोड़ पर अंडरपास बनाया जा रहा है, जबकि यहां ओवरब्रिज नहीं होने के कारण प्रतिदिन सड़क हादसों को रोक पाना मुश्किल होगा. हादसों को रोकने के लिए यहां अरार चौक की तरह यहां भी ओवरब्रिज बना कर चार अंडरपास बनाया जाये. फ्लाइओवर बनाने की मांग को लेकर लोग अड़ गये हैं. दरअसल हजियापुर चौक से दियारा के एक सौ से अधिक गांव शहर को जोड़ते हैं. ऐसी स्थिति में अंडरपास बनाये जाने से ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर पार करना मुश्किल होगा. सिंगल अंडरपास बनाये जाने से जाम की स्थिति बनी रहेगी. सड़क हादसे को रोक पाना मुश्किल होगा.
इसे देखते हुए शनिवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विधायक सुबास सिंह के साथ हजियापुर चौक पर पहुंच कर निर्णय लिया कि जब तक एनएचएआइ यहां ओवरब्रिज बना कर चार अंडरपास नहीं बना देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. निर्माण कार्य को नहीं होने देंगे. मंगलवार को यहां महापंचायत का आयोजन किया जायेगा,
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. इतना ही नहीं जरूरत पड़ी, तो हाइवे पर चक्का जाम आंदोलन की शुरुआत होगी. इस मौके पर नगर पर्षद पैक्स के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गुड्डू दुबे, कुंज बिहारी श्रीवास्तव, राज करण, प्रिंस कुमार सिंह, सुनील सिंह, कलामुद्दीन मास्टर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
विधायक सुबास सिंह ने लोगों की समस्या और दियारा इलाका के सैकड़ों गांव की समस्या को ध्यान में रखते हुए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट निदेशक मनोज कुमार पांडेय से बात की. उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद तकनीकी रूप से जांच करा कर यहां उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया. यूपी के बॉर्डर बथना में एनएच-28 के निर्माण के दौरान बथनाकुटी में हाइवे जानलेवा बन गया है. ढोढवलिया के बाद किसी तरह का कट नहीं दिया गया है. इसके कारण नरहवा शुक्ल से आनेवाली सड़क, फुलवरिया बंगरा की तरफ से आनेवाली सड़क, यूपी की रमैना की तरफ से आनेवाली सड़क, मैरवा की तरफसे आनेवाली सड़क यहां हाइवे को जोड़ती हैं
कट या ओवरब्रिज नहीं होने के कारण यहां आये दिन हादसाें को रोक पाना मुश्किल होगा.
नितिन गडकरी से सांसद ने की पहल
विधायक सुबास सिंह ने सांसद जनक राम से इस मामले को लेकर बात की. हालांकि इससे पूर्व हजियापुर के लोगों की मांग को देखते हुए पहल करने का भरोसा दिलाया गया था. विधायक के बात करने के बाद सांसद ने कहा कि भूतल एवं परिवहन विभाग के मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर हजियापुर में चार अंडरपास वाला ओवरब्रिज बनाने के लिए हर संभव काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement