गोपालगंज अनुमंडल में हैं 8828 अपात्र लाभुक
नोटिस देने की चल रही कार्रवाई
गोपालगंज : सस्ता अनाज योजना के लाभ से फर्जी लाभुक वंचित होंगे. इसको लेकर सरकार के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गोपालगंज अनुमंडल के सात प्रखंड व गोपालगंज नगर पर्षद एवं बरौली नगर पंचायत में सर्वे के दौरान कुल 8828 परिवार चिह्नित किये गये हैं, जो अपात्र की श्रेणी में हैं.
इनमें से सात प्रखंडों से 5264 अपात्र लाभुकों की सूची अनुमंडल मुख्यालय को भेजी गयी है. वहीं, गोपालगंज नगर पर्षद एवं बरौली नगर पंचायत के चिह्नित अपात्र लाभुकों की सूची अनुमंडल मुख्यालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
प्राप्त अपात्र परिवारों की सूची में से 5250 लाभुकों काे अनुमंडल कार्यालय से नोटिस निर्गत किया जा चुका है. उन सभी लाभुकों को निर्धारित समयसीमा में पात्र लाभुक होने का साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, जबकि 307 ऐसे लाभुक हैं जिनके द्वारा सस्ता अनाज योजना के लिए पात्र होने का साक्ष्य मुहैया नहीं कराया गया है. इसको देखते हुए एसडीओ ने सभी 307 लाभुक परिवारों के गृहस्थी कार्ड को रद्द करते हुए उन्हें सस्ता अनाज योजना से वंचित कर दिया है.