हरियाणा से पटना जा रही एक ट्रक शराब जब्त
ट्रकचालक और खलासी िगरफ्तार कुचायकोट : त्पाद विभाग की टीम ने यूपी बॉर्डर बथनाकुटी से प्याज में छुपा कर पटना जा रही एक ट्रक शराब को जब्त किया है. 408 कार्टन विदेशी शराब का बाजार मूल्य 25.30 लाख रुपये का आंका गया है. यह शराब हरियाणा के गुड़गांव से प्याज में छुपा कर ट्रक पर […]
ट्रकचालक और खलासी िगरफ्तार
कुचायकोट : त्पाद विभाग की टीम ने यूपी बॉर्डर बथनाकुटी से प्याज में छुपा कर पटना जा रही एक ट्रक शराब को जब्त किया है. 408 कार्टन विदेशी शराब का बाजार मूल्य 25.30 लाख रुपये का आंका गया है. यह शराब हरियाणा के गुड़गांव से प्याज में छुपा कर ट्रक पर लोड कर पटना ले जायी जा रही थी.
ट्रकचालक और खलासी उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गये. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम को बॉर्डर पर जांच के लिए भेजा गया. एक ट्रक में आधा ट्रक प्याज दिखा. संदेह के आधार पर पीछा कर ट्रक को रोका गया. ट्रकचालक हरियाणा के गुड़गांव के रहनेवाले महेंद्र चौधरी और यूपी मेरठ के रहनेवाले रणवीर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. चालक ने कागजात उपलब्ध कराया. उसमें दिल्ली से पटना के लिए प्याज लदा हुआ था. पूछताछ में चालक ने बताया कि 408 कार्टन विदेशी शराब की डिलिवरी पटना में देनी थी.
हरियाणा से ट्रक पर टमाटर में छुपा कर लायी जा रही 394 कार्टन अंगरेजी शराब पुलिस ने रविवार को जब्त की थी. जब्त शराब 17.68 लाख रुपये की बतायी जा रही है. होली के मौके पर शराब पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी पहुंचायी जानी थी. पुलिस को शराब ले जाने की पहले ही सूचना मिल गयी थी.
इसके बाद कुचायकोट के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रविवार की रात 8:30 बजे बेलबनवा स्थित हनुमान मंदिर के पास ट्रक का इंतजार करने लगे. जैसे ही ट्रक पहुंचा पुलिस ने रोक कर जांच शुरू कर दी. चालक ने पहले पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया. चालक ने बताया कि टमाटर लदा हुआ है. पुलिस ने जब ट्रक की जांच की, तो टमाटर ही निकल रहा था. टमाटर के बीच रॉयल स्टॉग शराब का कार्टन रखा हुआ था. ट्रक में 394 कार्टन शराब (3528 बोतल) बरामद की गयी. पुलिस ने हरियाणा के माढ़ा के रहनेवाले योंगेंद्र सिंह, बहादुरगढ़ के धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा गुड़गांव फारूकनगर हरियाणा के अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अधिकारी इनसे पूछताछ करने में जुटे हुए हैं.
पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने भी चालकों से पूछताछ की है. शराब माफिया तक पहुंचने की फिराक में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस चालकों के पास से बरामद मोबाइल के जरिये शराब माफियाओं का नेटवर्क खंगाल रही है.