युवक की हत्या के बाद तेजाब से जलाया
विजयीपुर : विजयीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़वलिया गांव में बुधवार की देर शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक की हत्या के बाद चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नहीं […]
विजयीपुर : विजयीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़वलिया गांव में बुधवार की देर शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक की हत्या के बाद चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक की गरदन पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं.
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या करने के बाद अपराधियों द्वारा साक्ष्य को छिपाने के लिए खेत में लाकर शव फेंकने का मामला लग रहा है. दरअसल देर शाम को खेत से लौट रहे किसानों ने गेहूं के खेत में युवक की लाश की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस के पहुंचने के बाद आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गये थे. पुलिस ने युवक की पहचान करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की. बहरहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया रात में ही शुरू कर दी.