मीरगंज के कपड़ा करोबारी की बहू की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मीरगंज : बिहार में गोपालगंज के मीरगंज नगर के प्रमुख कपड़ा कारोबारी की बहू गुरूवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति मे मौत हो गयी. गुरूवार की देर शाम कारोबारी के मीरगंज वार्ड नं- 10 स्थित आवास के कमरे में कारोबारी की बहू का शव कमरे में लटका हुआ पाया गया. मौत की खबर पूरे शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 8:24 PM

मीरगंज : बिहार में गोपालगंज के मीरगंज नगर के प्रमुख कपड़ा कारोबारी की बहू गुरूवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति मे मौत हो गयी. गुरूवार की देर शाम कारोबारी के मीरगंज वार्ड नं- 10 स्थित आवास के कमरे में कारोबारी की बहू का शव कमरे में लटका हुआ पाया गया. मौत की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस समाचार लिखे जाने तक शव को अपने कब्जा में नहीं ले सकी थी. पुलिस हत्या और आत्म हत्या के बीच उलझी रही.

जबकि मायके वालों ने हत्या कर शव को टांग कर आत्म हत्या का स्वरूप देने का आरोप लगाया है. बता दें कि कपड़ा कारोबारी राजू प्रसाद के पुत्र विकास कुमार की शादी 16 फरवरी 2017 को जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के नंद कुमार गुप्ता उर्फ भुटेली प्रसाद जिनका गोपालगंज शहर में गल्ला का कारोबार है. उनकी बेटी सलोनी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के महज 34 वें दिन कमरें में फांसी लगा कर सलोनी की मौत होने की बात कही जा रही है.

घटना की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राम सेवक प्रसाद, बीपी आलोक, सब इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद, अजय कुमार की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. चर्चाओं पर यकिन करे तो घटना स्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिमसें आत्म हत्या करने की बात कही गयी है. घटना के पीछे की कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस शव को कब्जा में लेने की तैयारी में जुटी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version