आज से बुझ जायेंगी लाइटें

सख्ती़. नगर पर्षद कार्यालय और स्ट्रीट लाइट का कटेगा कनेक्शन बिजली कंपनी का नगर निकायों पर छह करोड़ 35 लाख का बकाया है. अब बिजली कंपनी बिल जमा करने में कोताही बरतनेवाले गोपालगंज और मीरगंज नगर निकाय का कनेक्शन काटने की तैयारी में है. यह कार्रवाई रविवार से शुरू होगी़ गोपालगंज : बिजली कंपनी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 12:02 AM

सख्ती़. नगर पर्षद कार्यालय और स्ट्रीट लाइट का कटेगा कनेक्शन

बिजली कंपनी का नगर निकायों पर छह करोड़ 35 लाख का बकाया है. अब बिजली कंपनी बिल जमा करने में कोताही बरतनेवाले गोपालगंज और मीरगंज नगर निकाय का कनेक्शन काटने की तैयारी में है. यह कार्रवाई रविवार से शुरू होगी़
गोपालगंज : बिजली कंपनी का नगर निकायों पर छह करोड़ 35 लाख रुपये का बकाया है. बिल वसूली के लिए कंपनी ने कमर कस ली है़ नगर निकायों पर रविवार से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी़ ऐसे में रात में शहर की गलियों और सड़कों पर निकलने से पहले पास में टॉर्च रखना होगा़ रविवार से शहर अंधेरे में होगा. शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट दिया जायेगा. गौरतलब है कि मीरगंज नगर पंचायत के जिम्मे छह करोड़ तथा गोपालगंज नगर पर्षद के जिम्मे 35 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है.
चेतावनी के बावजूद बिल नहीं जमा करने कारण बिजली कंपनी नगर निकायों के कार्यालय, स्ट्रीट लाइटें तथा उनसे संबंधित सभी कनेक्शन काटने की तैयारी में है.
शिक्षा विभाग ने भी नहीं जमा किया बिल : सरकारी कार्यालयों पर बिजली कंपनी का 20 करोड़ से अधिक का बकाया है. कंपनी के दबाव के बाद इस माह में कई सरकारी विभागों द्वारा अब तक 50 लाख की राशि जमा की जा चुकी है, जबकि तीन करोड़ की राशि और जमा होने की संभावना है. बिल न जमा करनेवालों में शिक्षा विभाग और नगर निकाय सबसे आगे हैं. शिक्षा विभाग के जिम्मे तीन करोड़ रुपये की राशि बकाया है.
114 पर प्राथमिकी, 250 के कटे कनेक्शन : गोपालगंज. बकाया बिल वसूली की मुहिम में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं पर इस बार कड़ा कदम उठाया है. इसके तहत पांच हजार से ऊपर के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. वहीं चोरी से बिजली जलानेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को कुचायकोट प्रखंड में बिजली चोरी के मामले में 114 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पूरे जिले में शुक्रवार को 250 लोगों के कनेक्शन काट दिये गये हैं. इस माह में कनेक्शन काटने की संख्या 4250 को पार कर गयी है. कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि कनेक्शन काटने और बिजली चोरी करनेवाले की जांच जारी है.
कंपनी का नगर निकायों पर है छह करोड़ 35 लाख का बकाया
बिजली बिल बकाया
–शिक्षा विभाग-–तीन करोड़
–मीरगंज नगर पंचायत- – छह करोड़
–गोपालगंज नगर पर्षद–-35 लाख
–कटेया नगर पंचायत- 50 हजार
–बरौली नगर पंचायत–- ढाई लाख
–अन्य सरकारी विभागों पर-– 14 करोड़
सरकारी कार्यालयों द्वारा जमा- – 50 लाख
कहता है बिजली कंपनी
नगर निकायों पर अत्यधिक बिजली बिल बकाया है. रविवार से इनके कार्यालय और संबंधित विद्युत कनेक्शन काट दिये जायेंगे. इसके बाद शिक्षा विभाग पर कार्रवाई होगी.
कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version