सिधवलिया में राजमिस्त्री की चाकू मार कर हत्या

सिधवलिया (गोपालगंज) : बलरा गांव में बच्चों को बुलाने गये राजमिस्त्री का अपहरण करने के बाद चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. शव गांव के बाहर चंवर से बरामद किया गया. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर लोग दहशत में आ गये, जबकि परिजनों में चीत्कार मच गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 12:03 AM

सिधवलिया (गोपालगंज) : बलरा गांव में बच्चों को बुलाने गये राजमिस्त्री का अपहरण करने के बाद चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. शव गांव के बाहर चंवर से बरामद किया गया. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर लोग दहशत में आ गये, जबकि परिजनों में चीत्कार मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.

मृतक की पत्नी रीना देवी के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव के कंचन प्रसाद (30 वर्ष) सीवान में राजमिस्त्री का काम करते थे. शुक्रवार की देर शाम कंचन प्रसाद बलरा बाजार से बच्चों को बुलाने के लिए घर से निकले और गायब हो गये. देर रात तक परिजन उनका इंतजार करते रहे. इस बीच शनिवार

सिधवलिया में राजमिस्त्री…
की सुबह गांव के बाहर चंवर में कंचन प्रसाद के शव को ग्रामीणों ने देख इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हत्या चाकू से गोद कर किये जाने की बात कही जा रही है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
गांव के बाहर चंवर से बरामद हुआ शव
हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल