घर जाने के क्रम में नामजदों ने घेर कर युवक को पीटा, तीन गिरफ्तार
इटाढ़ी : भूमि विवाद को लेकर नामजद लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है. इस घटना के बाद जख्मी के पिता अनिल मिश्रा के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार पूर्व से अनिल मिश्रा एवं राजेश मिश्रा के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है.
शुक्रवार की देर शाम अनिल मिश्रा का पुत्र राजा मिश्रा खेत से वह घर जा रहा था. इसी दौरान राजेश अपने-अपने समर्थकों के साथ आ धमका और बीच रास्ते में ही राजा को रोक कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान युवक ने हल्ला मचाना शुरू किया, जिसकी आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़ पड़े और घटनास्थल से चंदन मिश्रा, मोलू सिंह तथा अमित कुमार को धर दबोचा, जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अनिल मिश्रा द्वारा आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. पुलिस ने अन्य लोगों की गिरफ्तारी करने लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.