डाक प्रक्रिया में धांधली के आरोप, नोकझोंक

दरवाजा बंद कर किया जा रहा था टेंडर डीएम के आदेश पर बीडीओ ने शुरू की जांच बरौली : नगर पंचायत में होने वाली डाक प्रक्रिया तीव्र नोकझोंक के साथ सोमवार को समाप्त हुई. तय कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों की टेंडर प्रक्रिया होने वाली थी. सभागार में टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:09 AM

दरवाजा बंद कर किया जा रहा था टेंडर

डीएम के आदेश पर बीडीओ ने शुरू की जांच
बरौली : नगर पंचायत में होने वाली डाक प्रक्रिया तीव्र नोकझोंक के साथ सोमवार को समाप्त हुई. तय कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों की टेंडर प्रक्रिया होने वाली थी. सभागार में टेंडर प्रक्रिया के शुरुआती दौर में ही तीखी झड़प हो गयी जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा. बताया गया है कि बस और टैक्सी स्टेंड के डाक प्रक्रिया के दौरान कुछ संवेदकों ने नपं प्रशासन पर डाक प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ संवेदकों ने हल्ला-गुल्ला शुरू कर दिया. इस दौरान सभागार के दरवाजे पर कई चोटें भी की गयी जिससे टेंडर प्रक्रिया को रोक देना पड़ा.
कुछ संवेदकों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को मोबाइल पर भी दे दी. जिलाधिकारी के तत्काल निर्देश पर बीडीओ कुमार प्रशांत नपं के कार्यायल में पहुंच कर हल्ला कर रहे संवेदकों और उनके समर्थकों को समझाया और शांत कराया. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बीडीओ ने टेंडर प्रक्रिया की जांच की. इस बारे में बीडीओ ने बताया कि टेंडर के बीडीओ रिकाॅर्डिंग की मांग की गयी है, अगर जांच में आरोप सही पाया गया तो टेंडर को रद्द कर दोबारा टेंडर प्रक्रिया करायी जायेगी. हालांकि हल्ला-गुल्ली के बाद टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई और शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.

Next Article

Exit mobile version