बच्चों की बहुरंगी प्रस्तुति से रंगा सांईं महोत्सव
पटना से आये कलाकारों ने बांधी समां मीरगंज : चार दिवसीय सांईं महोत्सव में शहर रंग गया है. महोत्सव में कलाकारों ने शमां बांध दिया, तो शहर के स्कूली बच्चों ने जम कर रंग भरे. मंचीय प्रस्तुति में स्कूली बच्चों ने नृत्य व संगीत की मोहक व सराहनीय प्रस्तुति से समा बांध दिया. पटना से […]
पटना से आये कलाकारों ने बांधी समां
मीरगंज : चार दिवसीय सांईं महोत्सव में शहर रंग गया है. महोत्सव में कलाकारों ने शमां बांध दिया, तो शहर के स्कूली बच्चों ने जम कर रंग भरे. मंचीय प्रस्तुति में स्कूली बच्चों ने नृत्य व संगीत की मोहक व सराहनीय प्रस्तुति से समा बांध दिया.
पटना से आये कलाकारों ने सांईं भजन व गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की. सांईं महोत्सव में मीरगंज के युवाओं ने उत्साह के साथ इसे भव्य बनाने का प्रयास किया है. मंदिर को सातों रंगों से सजा कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया गया है.
शहर के कलाप्रेमी हरिहर मिश्र, आशुतोष पांडेय, जेपी नारायण, नंदेश्वर मिश्र, प्रो उमेश चौधरी, बैद्यनाथ पुरी, सुधीर दुबे, विनीत तिवारी, विजय आंनद आदि का कहना था कि महोत्सव में हुए लाखों के खर्च के बाद भी साहित्य व कला की दो-चार घूंट ही प्राप्त हो सकी.