केस नहीं उठाने पर बहनों को अर्धनग्न कर पीटा
जहर पिला कर मारने का किया प्रयास थावे : थावे थाने के बढ़ईहाता गांव में छेड़खानी का केस नहीं उठाने पर सगी बहनों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान अर्धनग्न कर जहर पिलाने का प्रयास किया गया. दोनों बहनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें थावे पीएचसी से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. […]
जहर पिला कर मारने का किया प्रयास
थावे : थावे थाने के बढ़ईहाता गांव में छेड़खानी का केस नहीं उठाने पर सगी बहनों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान अर्धनग्न कर जहर पिलाने का प्रयास किया गया. दोनों बहनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें थावे पीएचसी से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़ कर फरार हैं. इधर पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंच कर पीड़ित युवतियों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव के ही मुन सिंह, अभय सिंह, तारकेश्वर सिंह सहित 19 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सदर अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि केस उठाने को लेकर पहले से धमकी मिल रही थी. रविवार की शाम उसके दरवाजे पर तीन-चार लोग पहुंचे और केस उठाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. विरोध करने पर बाल पकड़ कर घसीटते हुए मंदिर के पास लेकर गये, जहां अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा गया और जहर पिलाने का जबरन प्रयास किया गया. जब बचाने के लिए छोटी बहन आयी
केस नहीं उठाने…
तो उसे भी मंदिर के पास बेरहमी से पीटा गया. इसकी सूचना देने पर थावे थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपित भाग गये. पुलिस दोनों पीड़िताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार को पुलिस ने पीड़ित युवती का बयान दर्ज किया. पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वारदात के बाद से पीड़ित परिजन दहशत में हैं. पुलिस से परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है.
19 लोगों पर प्राथमिकी, पुलिस ने पीड़िता का दर्ज िकया बयान
थावे थाना क्षेत्र के बढ़ईहाता गांव में हुई घटना